फोटो लेने के लिये निर्देश
इस ब्लाग से फोटो उठाने के लिये किसी भी फोटो पर माउस से लेफ्ट क्लिक (left click) करें, इससे फोटो खुलने लगेगा, जब फोटो पूरा खुल जाये तो उस पर राइट क्लिक (right click) करें तथा सेव पिक्चर एस (Save Picture As...) ऑप्शन से उसे अपने कम्प्यूटर में सेव कर लें ।
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2010
आइये सलकनपुर की यात्रा पर चलें
सलकनपुर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का एक प्रमुख देवी स्थान है जिसे शक्ति पीठ माना जाता है । जहां ऊंचे पहाड़ पर देवी विराजमान हैं । वर्तमान में इसको पर्यटन स्थल की तरह विकसित करने के लिये भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है । आइये सलकनपुर की एक चित्रमय झांकी देखें । दूसरे चित्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक पूजा कर रहे हैं ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)